आईसीएआई भोपाल शाखा द्वारा सीए सदस्यों के लिए पहली बार तैराकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

भोपाल।  भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI)  भोपाल शाखा ने 27 अप्रैल को सीए सदस्यों के लिए पहली बार तैराकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस आयोजन में लगभग 50 सदस्यों ने भाग लेकर अपनी खेल भावना और आपसी सौहार्द को प्रदर्शित किया।

प्रतियोगिता में पुरुष और महिला सदस्यों के लिए कुल 15 विभिन्न प्रकार की रेस आयोजित की गईं, जिनमें व्यक्तिगत एवं मिश्रित (मिक्स्ड) रिले रेस भी शामिल थीं। मिश्रित रिले रेस ने प्रतियोगिता में अतिरिक्त रोमांच और टीम भावना को बढ़ाया।

पुरुष 25 मीटर फ्रीस्टाइल (50 वर्ष से कम) श्रेणी में सीए अनुपम शारदा विजेता रहे, जबकि महिला 25 मीटर फ्रीस्टाइल (50 वर्ष से कम) श्रेणी में सीए शुभि गोयल ने पहला स्थान प्राप्त किया। पुरुष 25 मीटर फ्रीस्टाइल (50 वर्ष से अधिक) श्रेणी में सीए ओ.पी. सेठिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वरिष्ठ सदस्यों जैसे सीए सुनीता बाहेती, सीए दीपक बाहेती, सीए वैशाली बाहेती एवं सीए दीपक जैन ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे युवा सदस्यों को प्रेरणा मिली।

इस ऐतिहासिक आयोजन को सीए अर्पित राय, चेयरमैन, आईसीएआई भोपाल शाखा के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जो सदस्यों में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रतियोगिता को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली और भविष्य में भी ऐसे मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरणा प्रदान की।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…