तेज रफ्तार में जा रही एसटीएफ की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, दो जवानों की मौत, चार घायल

रतलाम 
गुजरात के गांधीधाम में वांछित अपराधी को पकड़ने निकली बिहार एसटीएफ की टीम मंगलवार को रतलाम में हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार में जा रही एसटीएफ की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। बाकी तीन घायल जवानों को भी रतलाम से इंदौर शिफ्ट किया गया है।

रतलाम एसपी अमित कुमार के अनुसार, बिहार एसटीएफ की टीम गया से रवाना हुई थी। उनका मिशन गुजरात के गांधीधाम में एक कुख्यात अपराधी को पकड़ना था। इसी दौरान रतलाम के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया।

मृतकों में सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी शामिल हैं, जो 2018 बैच के अधिकारी थे और पटना जिले के बख्तियारपुर के रहने वाले थे। मुकुंद ने 2015 में पुलिस सेवा की शुरुआत सिपाही के रूप में की थी और वर्तमान में पटना एसटीएफ में तैनात थे।
दूसरे शहीद जवान कॉन्स्टेबल विकास कुमार थे, जो बिहार के जहानाबाद जिले के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…