अचानक महाराजपुरा जोन पहुंचकर ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण, आदित्यपुरम में विद्युत उपभोक्ताओं से की बातचीत

भोपाल 
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार की रात अचानक ग्वालियर महानगर के महाराजपुरा विद्युत जोन पहुंचकर विद्युत वितरण व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री अमित श्रीवास्तव तथा अधीक्षण अभियंता श्री नितिन मांगलिक भी मौजूद थे।

ऊर्जा मंत्री ने महाराजपुरा विद्युत जोन पहुंचकर सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा ट्रिपिंग रजिस्टर को देखा। उन्होंने जोन कार्यालय परिसर में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के निर्देश दिए। श्री तोमर ने कार्यालय में उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायतों को देखा तथा मोबाइल द्वारा उपभोक्ताओं से समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आदित्यपुरम क्षेत्र पहुंचकर यहां के विद्युत उपभोक्ताओं से उनके घरों पर बातचीत की। साथ ही आदित्यपुरम में विद्युत लाइनों के ढीले तारों को कसवाने, ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर सुरक्षा प्रबंध के लिए जाली लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां के उपभोक्ताओं से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में भी जानकारी ली

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर दूसरे दिन ग्वालियर महानगर में विद्युत व्यवस्था का जायजा लेने आदित्यपुरम, आस्था नगर, हुरावली जोन में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। ऊर्जा मंत्री ने लोगों के द्वार-द्वार जाकर विद्युत व्यवस्था के बारे में बातचीत की। उन्होंने विधुत शिकायतकर्ताओं से फोन पर चर्चा की। ऊर्जा मंत्री ने ट्रांसफार्मर और तारों के दुरुस्तीकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…