अमरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने सामान्य प्रसव के जरिए एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया

उमरिया

उमरिया जिले के अमरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने सामान्य प्रसव के जरिए एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। प्रसूता और तीनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं, फिलहाल उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ इस जटिल डिलीवरी में सफल रहा है।

जानकारी के अनुसार, एक साथ तीन बच्चियों को जन्म   पड़वार गांव निवासी उर्मिला बर्मन पिता गोकुल बर्मन ने दिया है। बीते दिनों घर में प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता ली और उर्मिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर लाया गया। वहां मौजूद स्टाफ ने महिला की जांच कर तुरंत भर्ती कर लिया।

डॉ. शिव प्रजापति ने बताया कि महिला का प्रसव सामान्य रूप से संपन्न हुआ, जिसमें एक साथ तीन नवजात बच्चियों ने जन्म लिया। चिकित्सकों के अनुसार यह उर्मिला का चौथा प्रसव था। इसके पहले उनकी दो बेटियां हैं, जबकि तीसरे प्रसव में जन्मे शिशु की आकस्मिक मौत हो गई थी।

तीनों नवजातों का वजन औसतन कम है, लेकिन डॉक्टर ने  सभी की स्थिति सामान्य बताई है। फिलहाल, उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। उर्मिला के पति किसान हैं और खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। अब उनके घर में पांच बेटियां हो गईं हैं, परिवार में खुशी का माहौल है। डॉ. प्रजापति ने बताया कि ऐसी स्थिति में मां और बच्चों की देखभाल में विशेष सावधानी बरतनी होती है। एक साथ तीन शिशुओं का जन्म अपने आप में चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन टीम वर्क और समय पर लिया गया निर्णय इस सफलता का कारण बना। 

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…