बहला-फुसलाकर नाबालिग को घर से भगा ले गया था आरोपी जुबैर

भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को मॉडल बनाने के सुनहरे सपने दिखाकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर घर से भगाकर रतलाम ले गया। फिर उसने नाबालिग पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया। साथ ही उसका नाम तक बदल दिया।

नाबालिग के घर से गायब होने के बाद स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार रात को नाबालिग को रतलाम से बरामद कर लिया। नाबालिग ने स्वजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को अपहरण की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

स्कूल छात्रा है नाबालिग, मॉडल बनना चाहती है

    थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर का कहना है कि अभी तक अपहरण की ही शिकायत की गई है। पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग स्कूली छात्रा है, जिसे मॉडलिंग करना पसंद है। उसकी पहचान ऐशबाग निवासी जुबैर से हुई थी।

जुबैर ने नाबालिग को बताया कि वह मॉडलिंग एजेंसियों से जुड़ा है और उसे बड़ी मॉडल बनवा सकता है। नाबालिग उसकी बातों से प्रभावित हो गई और दोनों की दोस्ती हो गई। 25 मई को वह नाबालिग को उसके घर से ले गया था।

    उसने पीड़िता से शादी करने का वादा किया और उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाना भी शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसने नाबालिग का नाम बदलकर उसे नया नाम तक दे दिया था।
    इधर बेटी के घर से चले जाने पर पिता ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी को रतलाम से पकड़ा। बाद में पीड़िता की शिकायत पर ऐशबाग थाने में केस दर्ज किया गया।

 

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…