मंत्री राजपूत के कैबिन से गणेश और लक्ष्मी की चांदी की मूर्तियां चोरी होने का मामला सामने आया

 भोपाल
 मंत्रालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के चेंबर से भगवान गणेश की मूर्ति चोरी हो गई. अज्ञात चोरों ने चांदी की मूर्ति पर हाथ साफ किया है. इस वारदात के बाद मंत्रालय के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. सवाल उठना भी लाजमी है. जहां 24 घंटे पुलिस की मुस्तैदी हो, अगर वहां ऐसी वारदात को अंजाम दिया जाता है तो यह सिक्योरिटी पर प्रश्न चिंह है.

दरअसल, मंत्रालय के वीवी-2 बिल्डिंग में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का चेंबर है. आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले पूजा करने पहुंचे. मामले में कर्मचारियों की संलिप्तता की संभावना जाहिर की जा रही है.

वैसे तो मंत्री का चेंबर लॉक नहीं रहता है. चेंबर में कई जरूरी दस्तावेजों के साथ गणेश जी की मूर्ति भी रखी हुई थी. खुद मंत्री का कहना है कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की कोई उम्मीद नहीं थी. ऐसी चोरी पहली बार हुई है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…