PM मोदी आज का लोकार्पण करेंगे, 2 जून से नियमित फ्लाइट शुरू हो जाएगी

भोपाल
 दतिया में एयरपोर्ट बनने के साथ ही भोपाल से दतिया के बीच फ्लायबिग की उड़ान शुरू हो रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही भोपाल से दतिया के बीच एक दिन के लिए परीक्षण उड़ान होगी।

भविष्य में इसे सप्ताह में चार दिन चलाया जा सकता है। भोपाल से सतना एवं खजुराहो तक भी सीधी उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव है। रीजनल कनेक्टिविटी के तहत हाल ही में रीवा उड़ान भी प्रारंभ हुई है।

भोपाल-दतिया उड़ान संख्या एस-9507/9510 का शेड्यूल
भोपाल से प्रस्थान : सुबह 08.20 बजे
दतिया आगमन : सुबह 09.30 बजे
दतिया से प्रस्थान : दोपहर 02.10 बजे
भोपाल आगमन : दोपहर 03.20 बजे
दतिया से पहली उड़ान में होंगी महिलाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल स्थित जंबूरी मैदान से दतिया में नए एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। शुभारंभ अवसर पर दतिया एयरपोर्ट से महिला यात्रियों को लेकर विमान उड़ान भरेगा। इनमें आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला पुलिस कर्मी शामिल होंगी।

इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु मुख्य अतिथि, प्रभारी मंत्री ऐंदलसिंह कंषाना, सांसद संध्या राय एवं पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे। समारोह की शुरुआत सुबह साढ़े 10 बजे से होगी।

बता दें, दतिया मप्र का आठवां पब्लिक एयरोड्रम हवाई अड्डा होगा। नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ने 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित दतिया हवाई अड्डे को थ्रीसी वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है। नियमित फ्लाइट दतिया एयरपोर्ट से दो जून को आरंभ हो जाएगी।

 

  • Related Posts

    सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं: खाद्य मंत्री राजपूत

    भोपाल  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को दिये जा रहे खाद्यान्न में चावल…

    आयुष्मान कार्ड निर्माण में बालाघाट नंबर वन, प्रदेश में सबसे आगे

    भोपाल  आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान…