नंदकिशोर पहाड़िया ने अपना जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया

इंदौर

इंदौर के एमआईसी सदस्य और पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया ने अपना जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया। उन्होंने कालानी नगर स्थित उन्मुक्त आनंद आश्रम में असहाय बच्चों और बुजुर्गों के बीच अपना जन्मदिवस मनाया।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों को निम्नलिखित चीजें वितरित कीं:

– स्वल्पाहार
– केक और मिठाइयाँ
– टॉवेल,चादर
– शिक्षण सामग्री
– टॉफी, नमकीन और कुरकुरे एवं अन्य सामग्री

कार्यक्रम में वीर सावरकर मंडल के कई सदस्य उपस्थित हुए,नितेश जैन (वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष),सतीश जी लामवंते,अजय जी बेथेड़ा,ललित जी डेमला,काशी जी सचान,प्रदीप नायक संजू मीणा,देव चंदेरिया
,सुमित नायक,सौरभ सोनी

सागर लखार(मिडिया प्रभारी)और सुनील ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम सेवा भावना के साथ मनाया गया।

  • Related Posts

    जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस में हड़कंप मच गया

    जबलपुर मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पिछले 8 दिनों में दूसरी बार धमकी भरा ईमेल मिला है. इसमें एयरपोर्ट…

    ड्राइविंग लाइसेंस से लापरवाही का संबंध नहीं, HC ने पलटा फैसला, पीड़ित परिवार को राहत

    ग्वालियर  मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि अगर किसी मृतक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, तो सिर्फ इसी आधार पर उसे…