ग्वालियर में हत्या के आरोपी गैंगस्टर का एनकाउंटर, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी

ग्वालियर 

ग्वालियर शहर के बहूचर्चित भोला सिकरवार हत्याकांड का मुख्य आरोपी बंटी भदोरिया के साथ पुलिस का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में बंटी के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी बंटी भदोरिया को गिरफ्तार कर लिया. घायल आरोपी को अस्पताल लाया गया. फिलहाल एसपी सहित सभी अफसर अस्पताल में मौजूद हैं.
 ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर

भोला सिकरवार हत्याकांड का मुख्य आरोपी बंटी भदोरिया को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में दबोच लिया है. यह  एनकाउंटर उटीला में पुलिस और बंटी भदौरिया के बीच हुई, जिसमें वो घायल हो गया. वहीं आरोपी बंटी के पैर में गोली लगने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 
बंटी के पैर में लगी लगी

घायल आरोपी को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. फिलहाल एसपी सहित सभी अफसर अस्पताल में मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देखते ही बंटी ने गोली चलाने लगा. इस दौरान बंटी ने पुलिस पर पिस्टल से फायर किया. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बंटी पर फायरिंग की, जिसमें गोली बंटी के पैर में जा लगी. बता दें कि बंटी भदौरिया पर 25 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं.
भोला हत्याकांड केस में फरार था आरोपी बंटी

2 जून की रात करीब 10 बजे गैंगस्टर बंटी भदौरिया, शिवा राजावत, रानू और उसके साथियों ने शराब माफिया व हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार पर गोलीबारी कर दी थी. इस वारदात में एक गोली भोला के पेट और प्राइवेट पार्ट के बीच में लगी थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस हत्या के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों को नामजद किया था. हालांकि पुलिस ने 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

  • Related Posts

    सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं: खाद्य मंत्री राजपूत

    भोपाल  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को दिये जा रहे खाद्यान्न में चावल…

    आयुष्मान कार्ड निर्माण में बालाघाट नंबर वन, प्रदेश में सबसे आगे

    भोपाल  आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान…