मौत को दी मात: AIIMS Bhopal के डॉक्टरों ने महाधमनी की जटिल सर्जरी से बचाई मरीज की जान

भोपाल
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के विशेषज्ञों ने एक 35 वर्षीय मरीज की अत्यंत जटिल सर्जरी कर उसे नया जीवन प्रदान किया है। यह मरीज पिछले आठ महीनों से पेट के असहनीय दर्द से जूझ रहा था और कई अस्पतालों में इलाज के बाद भी उसे राहत नहीं मिली थी।

जानलेवा थी बीमारी, महाधमनी में सूजन
एम्स में हुई जांच में सामने आया कि मरीज ”सुप्रा-रीनल एब्डामिनल एआर्टिक एन्यूरिज्म” नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित था। इसमें पेट की महाधमनी (शरीर की सबसे बड़ी रक्त नली) में खतरनाक सूजन आ गई थी। यह सूजन आंतों और दोनों किडनियों को रक्त पहुंचाने वाली प्रमुख धमनियों तक फैल चुकी थी। स्थिति इतनी नाजुक थी कि मरीज की बाईं किडनी ने काम करना पूरी तरह बंद कर दिया था। यदि समय रहते सर्जरी न होती, तो महाधमनी के फटने से मरीज की जान जा सकती थी।

छाती और पेट के रास्ते हुई सर्जरी
सीटीवीएस विभाग के प्रमुख डॉ. योगेश निवारिया के नेतृत्व में यह मैराथन सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने पेट और छाती के हिस्से से चीरा लगाकर ऑपरेशन शुरू किया। प्रक्रिया के दौरान सूजनग्रस्त महाधमनी को हटाकर उसकी जगह ग्राफ्ट (कृत्रिम रक्त नली) लगाई गई। साथ ही खराब हो चुकी बाईं किडनी को शरीर से अलग किया गया। सर्जरी का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा दाईं ओर की स्वस्थ किडनी और आंतों की प्रमुख धमनियों को ग्राफ्ट में फिर से जोड़ना (प्रत्यारोपित करना) था, जिसे टीम ने बखूबी अंजाम दिया।

विशेषज्ञों की टीम का समन्वय
सर्जरी के बाद मरीज को कुछ दिन आईसीयू में निगरानी में रखा गया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। इस सफलता में डॉ. निवारिया के साथ डॉ. एम किशन, डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. विक्रम वट्टी और डॉ. आदित्य सिरोही शामिल थे। इसके अलावा यूरोलाजी विभाग से डॉ. माधवन, डॉ. केतन मेहरा, एनेस्थीसिया से डॉ. हरीश और सर्जिकल आन्कोलाजी से डॉ. अंकित जैन का विशेष सहयोग रहा।

 

  • Related Posts

    लुधियाना में टेंट व्यवसाय की एकजुटता का प्रदर्शन, एमपी टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रांतीय महाधिवेशन में शामिल

    लुधियाना/भोपाल। टेंट एवं डेकोरेशन उद्योग से जुड़े संगठनों की राष्ट्रीय एकजुटता को मजबूती देते हुए पंजाब टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय महाधिवेशन में फेडरेशन ऑफ एम.पी. टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों…

    बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भेजा गया पत्र

    भोपाल। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर हो रहे अत्याचारों और हिंसक घटनाओं को लेकर अब यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने लगा है। इसी क्रम में…

    Leave a Reply