लुधियाना/भोपाल। टेंट एवं डेकोरेशन उद्योग से जुड़े संगठनों की राष्ट्रीय एकजुटता को मजबूती देते हुए पंजाब टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय महाधिवेशन में फेडरेशन ऑफ एम.पी. टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता की। यह संयुक्त अधिवेशन लुधियाना में आयोजित किया गया, जिसमें देश के 12 राज्यों से टेंट व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए।
फेडरेशन ऑफ एम.पी. टेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू भटेजा ने बताया कि फेडरेशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश से पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल इस महाधिवेशन में शामिल हुआ। इस संयुक्त आयोजन में पंजाब टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ टेंट एसोसिएशन, जम्मू–कश्मीर टेंट एसोसिएशन एवं हिमाचल प्रदेश टेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
राष्ट्रीय नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति
महाधिवेशन में ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनिल राव, महासचिव श्री अशोक चावला, कोषाध्यक्ष श्री पंकज शौकीन एवं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. मक्कड़ ने अपने विचार रखे।
वक्ताओं ने टेंट एवं डेकोरेशन उद्योग के समक्ष आ रही चुनौतियों, नियम–कानून, व्यवसायिक सुरक्षा, श्रमिक कल्याण और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की।
एमपी फेडरेशन की सशक्त भागीदारी
पंजाब में आयोजित इस महाधिवेशन में फेडरेशन ऑफ एम.पी. टेंट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा, चेयरमैन अजय सरावगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना वर्मा एवं रिंकू भटेजा, महासचिव (प्रशासनिक) गुड्डा अग्रवाल, महासचिव संगठन राजेश हार्डिया, कोषाध्यक्ष संजय जैन, विस्तार एवं विकास कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी आशीष मल्होत्रा, प्रदेश प्रवक्ता योगेश श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता, विकास जैन, सचिन अहिरवार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संगठन विस्तार और भविष्य की रणनीति पर चर्चा
महाधिवेशन के दौरान टेंट व्यवसाय के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार, विभिन्न राज्यों में एक समान नीतिगत मांगें रखने, सरकार से संवाद को मजबूत करने और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर सहमति बनी। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के संयुक्त अधिवेशन टेंट उद्योग को संगठित आवाज़ देने और छोटे–मध्यम व्यवसायियों के हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन पंजाब टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव शिव शंकर राय ने किया।
अंत में सभी संगठनों ने भविष्य में भी इसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया।




