त्यौहार का सामाजिक एकजुटता में महत्वपूर्ण योगदान : राज्यमंत्री गौर

त्यौहार-का-सामाजिक-एकजुटता-में-महत्वपूर्ण-योगदान-:-राज्यमंत्री-गौर

भोपाल

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि त्योहार का सामाजिक एकजुटता में महत्वपूर्ण योगदान हैं। पर्व, त्यौहार के आयोजन से हमारी संस्कृति समृद्ध हो रही है। ये सामाजिक एकता को भी मजबूत कर रहे हैं। राज्यमंत्री गौर शनिवार को भानपुर भोपाल में पटेल मार्केट व्यापारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रही थी।

राज्यमंत्री गौर ने कहा कि सनातनी परंपरा अनुसार त्यौहार समाज को एकजुट रखने का काम कर रहे हैं। त्यौहारों का उल्लास, उत्साह हमारे मन और जीवन को आनंद से भर देता है। हमारे त्यौहार जीवन में तनाव को दूर कर आनंद की अनुभूति कराते हैं।

राज्यमंत्री गौर ने कहा कि समारोह के माध्यम से सनातन संस्कृति का सम्मान करने के लिए यहां उपस्थित सभी व्यापारी बंधुओ को होली और रंग पंचमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ। होली मिलन समारोह में स्थानीय पार्षद विकास पटेल, राजू राठौर, नीलेश गौर, प्रकाश पटेल, विनोद साहू, प्रमोद गुप्ता, मुकेश यादव सहित व्यापारी बंधु मौजूद रहे।

  • Related Posts

    हम विरासत से विकास की ओर बढ़ रहे हैं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    हम विरासत से विकास की ओर बढ़ रहे हैं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले पांच साल में राज्य का बजट करेंगे दोगुना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव नया टैक्स नहीं लगाएंगे,…

    विक्रमोत्सव का आयोजन 30 मार्च को अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में

    विक्रमोत्सव का आयोजन 30 मार्च को अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में विक्रमोत्सव में सुनील रावत देगे सम्राट विक्रमादित्य की नाट्य प्रस्तुति सिंगरौली कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने बताया कि…