भाजपा-कांग्रेस राम और श्याम की जोड़ी-ओवैसी

। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने व्यंगात्मक लहजे में कहां की देश में अगर कुछ भी समस्या होती है तो भाजपा इसका जिम्मेदार औरंगजेब, अकबर और असदुद्दीन ओवैसी को ठहराया जाता है। AIMIM जनसभा की व्यवस्था वालंटियरस के भरोसे पुलिस प्रशासन जनसभा को नहीं दे सका व्यवस्था । जन सैलाब स्टेज की ओर उमड़ा जैसे तैसे संपन्न हुई सभा।
बुरहानपुर पहुंचे AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को भी खूब आड़े हाथों लिया। मजलिस के नेता ओवैसी ने रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद बुलडोजर की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किए। निकाय चुनाव के चलते एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। निकाय चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने बुरहानपुर पहुंचे। अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने कहा कि यहाँ कम्युनल राइट हुआ और हम को बताया गया कि 7 घरों को डिमॉलिस कर दिया गया। उन्होंने शिवराज पर हमला करते हुए कहा की मै भाजपा और इस प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूँ की कौनसे कानून के तहत घर को तोड़ा। वो कहते है अवैध निर्माण किया गया। और अगर अवैध निर्माण की बात है तो मध्यप्रदेश के 80 फीसदी घर अवैध है क्या उनको भी शिवराज तोड़ेंगे। मगर आप मुस्लिम समाज को भाजपा उनको उनकी इज़्ज़त से महरूम करना चाहती हैं। भाजपा मुसलमानों को सामूहिक सजा देने चाहती हैं। आप का कानून है जो कहता है एक महीने का नोटिस मिलना चाहिए अगर अवैध निर्माण है।

  • Related Posts

    समर शेड्यूल लागू होने के पहले एयरलाइंस कंपनियां नई फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया, देखें शेड्यूल

    इंदौर समर शेड्यूल लागू होने के पहले एयरलाइंस कंपनियां नई फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर रही हैं। इंदौर के लिए तीन रूटों की नई फ्लाइट मिली हैं। ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन…

    मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया

    भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और…