खाकी का रौब दिखाकर वूसली करने वाला ASI निलंबित

भोपाल। लोगों से अड़ीबाजी कर पैसे वसूलने वाले एएसआई बहादुर सिंह पटेल को निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद से ही ऐसे कई लोग सामने आ रहे हैं, जिनसे एएसआई ने अड़ीबाजी कर पैसे वसूले थे। आरोप है कि एएसआई ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपए की मांग की थी।

राजधानी के हबीबगंज थाने के एएसआई बहादुर सिंह पटेल पर एक और महिला ने पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। फरियादी ने आरोप लगाया है कि एएसआई ने उनके घर आकर उनके बेटे को झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी थी और आरोपों से बचाने के लिए रुपयों की मांग की थी। महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की है।

‘झूठे मामले में फंसाने की दी थी धमकी’
फरियादी ने आरोप लगाया है कि एएसआई ने उनके बेटे को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे 20 हजार रुपए की मांग की थी और वह उसे 10 हजार रुपए दे ही चुकी है। महिला का कहना है कि अपने बच्चे को पुलिस से बचाने के लिए उसने एएसआई बहादुर सिंह पटेल को 10 हजार 19 दिसंबर को अपने गैर गहने गिरवी रख कर दे दिए थे, बाकी बचे हुए पैसे 30 दिसंबर को देना तय हुआ था।

फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई
पुलिस को शिकायत मिलने के बाद एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एएसआई बहादुर सिंह पटेल को निलंबित किए जाने के बाद कई फरियादी अपनी शिकायत लेकर डीआईजी के पास पहुंच रहे हैं और एएसआई द्वारा अड़ीबाजी कर पैसे वसूल लेकर आरोप लगा रहे हैं।

एएसआई बहादुर सिंह पटेल निलंबित
एएसपी हितेश चौधरी का कहना है कि हबीबगंज थाने में पदस्थ एएसआई बहादुर सिंह पटेल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं, उसे देखते हुए एएसआई बहादुर सिंह पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

व्यापारी के परिवार से की थी मारपीट
उल्लेखनीय है कि हबीबगंज में पदस्थ एएसआई ने एक व्यापारी से 50 हजार रुपए की मांग की थी। मामले में बताया गया है कि पुलिसकर्मी ने शाहपुरा इलाके में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ व्यापारी के घर जाकर उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी। पुलिसकर्मी ने दंपति को झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाकर 50 हजार रुपए ले लिए थे। एएसआई ने खुद को हबीबगंज थाने का एसआई धर्मेंद्र मोर्य बताया था।

पुलिसकर्मी पर पैसे ऐंठने का आरोप
पीड़ित के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद एएसआई व्यापारी के घर पैसे लौटाने पहुंच गया था। देर शाम डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने एएसआई बहादुर सिंह पटेल को निलंबित कर दिया। अब एक और महिला ने पुलिसकर्मी पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी अब इस मामले की भी जांच कर रहे हैं। यदि आरोप सही पाए गए तो पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

  • Related Posts

    प्रदेश के गांव&शहर और तहसीलों में बनेंगी चकाचक सड़कें, 2500 करोड़ का है बजट

    भोपाल  मध्यप्रदेश में सड़कों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। बड़े स्तर पर चल रही सड़क परियोजनाओं का उद्देश्य केवल सड़कों और राजमार्गों का निर्माण ही नहीं, बल्कि राज्य…

    उज्जैन&जावरा फोरलेन मुंबई&दिल्ली कॉरिडोर से सीधा जुड़ेगा, कई शहरों को होगा बड़ा फायदा

    भोपाल मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा दूसरा बजट (MP Budget 2025) पेश कर दिया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मेट्रो और फोरलेन को लेकर कहा…