ओलंपिक गेम्स के लिए Skorea जाएंगी किम जोंग-उन की बहन, एक ही झंडे तले मार्च करेंगे दोनों देश

साउथ कोरिया में शुक्रवार से विंटर ओलिंपिक गेम्स शुरू हो रहे हैं। इसकी इनॉगरेशन सेरेमनी में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन भी शिरकत करेंगी। उनका नाम किम यो जोंग है। जोंग नॉर्थ कोरिया की रूलिंग वर्कर्स पार्टी और पोलितब्यूरो की मेंबर हैं। विंटर ओलिंपिक में पहली बार दोनों देश एक ही झंडे के नीचे मार्चपास्ट करेंगे। कई देश नॉर्थ कोरिया के इस कदम को साउथ कोरिया से रिशते सुधारने की पहल के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि, अमेरिका और जापान ने नॉर्थ कोरिया पर खेलों के दौरान प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया है।

कौन हैं किम यो जोंग?
– 1987 में जन्मीं किम यो-जोंग नॉर्थ कोरिया के पूर्व लीडर किम जोंग-इल की बेटी और किम जोंग-उन की सगी बहन हैं। वो अपने भाई से करीब 4 साल छोटी हैं।
– माना जाता है कि किम यो-जोंग अपने भाई की छवि सुधारने के लिए प्रोपेगेंडा खड़े करती हैं। अमेरिका ने उन्हें मानवाधिकार का उल्लंघन करने के लिए ब्लैकलिस्ट किया है।

280 मेंबर के डेलिगेशन में 229 चियरलीडर्स
– ओलिंपिक में हिस्सा लेने के लिए नॉर्थ कोरिया का 280 मेंबर्स का ग्रुप बुधवार को सियोल पहुंचा। इसका नेतृत्व देश के स्पोर्ट्स मिनिस्टर किम इल-गुक कर रहे हैं।
– ग्रुप में सबसे ज्यादा 229 चियरलीडर्स रखी गई हैं। इसके अलावा नेशनल ओलिंपिक कमेटी के 4 अधिकारी, 26 खिलाड़ी और 21 जर्नलिस्ट्स भी डेलिगेशन में शामिल हैं।

प्रतिबंध कड़े करेगा अमेरिका
– दूसरी तरफ, कोरिया ने नॉर्थ कोरिया के इरादों पर संदेह जताया है। ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी में अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस भी मौजूद होंगे। शुक्रवार को पेंस टोक्यो दौरे पर थे।
– पेंस ने यहां एलान किया है कि अमेरिका नॉर्थ कोरिया पर और भी कड़े प्रतिबंध लगाएगा। वहीं जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योशीहिदे सुगा ने कहा कि हमें नॉर्थ कोरिया की कूटनीति से बेवकूफ नहीं बनना चाहिए।

  • Related Posts

    दक्षिण कोरिया के निर्माण स्थल पर आग लगने से चार लोगों की मौत, दो अस्वस्थ

    दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान में शुक्रवार को एक निर्माण स्थल पर आग लगने के बाद दिल का दौरा पड़ने से चार लोगों की मौत हो गई और…

    अमेरिकी अदालत ने ट्रंप प्रशासन को रुकी हुई विदेशी सहायता फिर से शुरू करने का दिया आदेश

    अमेरिका में कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को रोकी गई विदेशी सहायता को फिर से शुरू करने का आदेश दिया।श्री ट्रम्प…