भज्जी का नेताओं पर ताना- ’50 लाख की आबादी वाले देश ने खेला फाइनल, हम खेल रहे हिंदू-मुस्लिम’

दुनिया को रविवार रात फ्रांस के रूप में अपना नया फुटबॉल विश्व विजेता मिल गया। मास्को में हुए खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया को 4-2 से रौंदते हुए फ्रांस ने 1998 के बाद दूसरी बार विश्व कप की ट्रॉफी उठाई।
दिलचस्प बात थी कि फाइनल गंवाने वाला क्रोएशिया महज 50 लाख आबादी वाला एक छोटा सा देश है। इससे ज्यादा आबादी देहरादून-सहारनपुर जैसे शहर की होगी। इस छोटे से देश के बड़े कारनामे से प्रभावित होकर ही भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने फाइनल मुकाबले से पहले देश की राजनीति पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था, जो अब एक दिन बाद तेजी से वायरल हो रहा है।

भज्जी ने लिखा था कि, ‘लगभग 50 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा और हम 135 करोड़ लोग हिंदू मुसलमान खेल रहे है’। इसके साथ ही हरभजन सिंह ने हैशटैग सोच बदलो देश बदलो भी लिखा था।

अब भले ही क्रोएशिया फाइनल हार चुका हो, लेकिन हरभजन सिंह के इस ट्वीट ने सभी का दिल जीत लिया। समाज की दूषित राजनीति को आइना दिखाने वाले टर्बनेटर के इस ट्वीट को लोग जमकर रिट्वीट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि बीते कुछ समय से देश की आंतरिक एकता कई बार तार-तार हुई है। हिंदुस्तान के लगभग हर कोने से सांप्रदायिक हिंसा की खबर आए दिन आते ही रहती हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…