
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महागठबंधन को लेकर कसे तंज पर पलटवार किया। राहुल ने मोदी को योर हाईनेस बताते हुए कहा-100 दिनों में देश को मोदी के अत्याचारों और अक्षमता से मुक्ति मिल जाएगी। दरअसल, मोदी ने शनिवार को कोलकाता में हुई विपक्ष की रैली पर कहा था कि लोकतंत्र का गला घोंटने वाले लोग आज बचाओ-बचाओ कह रहे हैं
राहुल ने मोदी की महागठबंधन पर तंज की खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ”योर हाईनेस, मंच पर जो लोग चिल्ला रहे थे, वो लाखों बेरोजगार युवाओं, तनाव में चल रहे किसानों, दबाए जा रहे दलितों-आदिवासियों, जुल्म सह रहे अल्पसंख्यकों और बर्बाद हो चुके छोटे कारोबारियों की मदद के लिए आवाज थी। वे लोग आपके अत्याचार और अक्षमता से आजादी की भीख मांग रहे हैं। 100 दिनों में उन्हें मुक्ति मिल जाएगी।’
मोदी ने कहा था- महागठबंधन मेरे खिलाफ नहीं, जनता के खिलाफ
ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में रैली बुलाई थी। इसमें कांग्रेस समेत 15 से ज्यादा विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे। मोदी ने ममता की रैली को लेकर कहा था, “महागठबंधन मेरे खिलाफ नहीं, बल्कि देश की जनता के खिलाफ है। पं. बंगाल में राजनीतिक दल को कार्यक्रम करने से रोक लगा दी जाती है। लोकतंत्र का गला घोंटा जाता है। वहां भ्रष्ट जुटे हैं। जब वहां लोकतंत्र बचाने की बात होती है तो मुंह से निकलता है- वाह क्या सीन है। ये लोग कह रहे हैं कि बचाओ-बचाओ।’’