‘अनुराग कश्यप मोदी के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं’

हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पीएम नरेंद्र मोदी को टैग कर अपनी बेटी को मिल रही रेप की धमकी के बारे में बताया है. उन्होंने पीएम से सवाल किया था कि आपके फॉलोवर्स मेरी बेटी को ऐसी धमकियां देते हैं, क्योंकि मेरी राय अलग है… आप बताइए ऐसे लोगों का क्या करना चहिए? अनुराग के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हडकंप मच गया. इसी बीच बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने खुद अनुराग कश्यप पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने तो यहां तक कह डाला है कि अनुराग कश्यप अपनी बेटी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अपनी बेबाकी के लिए अकसर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी हैं. पायल ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए अनुराग कश्यप से सवाल किया कि ‘जब उनकी बेटी को ऐसी धमकी मिली तो क्या उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की?’ पायल ने कहा कि अनुराग सिर्फ अपनी बेटी का इस्तामाल कर रहे हैं. संघ, राम भगवान और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए.

पायल ने अनुराग के खिलाफ दो ट्वीट किए है. इस पोस्ट में उन्होंने कई बातें लिखीं और साथ में अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. पायल ने अनुराग को दारू कम पीने, मनोचिकत्सक की मदद लेने और योगा कर खुद का मानसिक संतुलन ठीक रखने की सलाह भी दी है.

पायल ने कहा, ‘एक अवॉर्ड्स वापसी गैंग था, जिसमें अनुराग कश्यप जैसा डायरेक्टर भी था, जो प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी नफरत दिखा रहा था. अनुराग ने अपनी नफरत का एक लेवल पार कर लिया है और अब वह अपनी मनगढ़ंत कहानियां सोशल मीडिया में बेचना चाहता है.’

पायल आगे कहती हैं, ‘यह सब अनुराग द्वारा बनाया गया मनगढ़त मेसेज है, जिसके जरिए वो भगवान राम के नाम, चौकीदार शब्द – जिसे प्रधानमंत्री ने इस्तेमाल किया था और संघी – राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ को ध्यान में रखा है. इस तरह के ट्वीट को शेयर कर वो डर की सिचुऐशन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ये एक काल्पनिक पोस्ट है जो लोगों को भ्रमित करने के लिए प्लांट किया गया है.’

बता दें कि फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी को जीत पर बधाई देते हुए इस बात की जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर उनकी बेटी को धमकी मिल रही हैं. अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘प्रिय मोदी जी, जीत पर आपको बहुत-बहुत बधाई. लेकिन प्लीज बताएं कि आपको ऐसे फॉलोअर्स से कैसे निपटें जो मेरी बेटी को धमकी देकर आपकी जीत की खुशी मना रहे हैं. सिर्फ इसलिए कि राजनीति में मेरी राय अलग है.’

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…