भारत दौरे पर आएगी अगले साल फरवरी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जानें फुल शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज कार्यक्रम घोषित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम जनवरी के अंत में भारत आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा।

क्या रहेगा शेड्यूल

टेस्ट सीरीज

5 से 9 फरवरी के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

13 से 17 फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में खेला जाएगा।

24 से 28 फरवरी का बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा में खेला जाएगा।

4 से 8 मार्च के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

टी20 सीरीज

टी20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

12 मार्च को पहला मैच,

14 मार्च को दूसरा मैच,

16 मार्च को तीसरा,

18 मार्च को चौथा मैच

20 मार्च को 5वां और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा।

वनडे सीरीज

वनडे सीरीज के सभी मैच पुणे में खेला जाना है।

तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 मार्च,

दूसरा मैच 26 मार्च

और तीसरा मैच 28 मार्च को खेल जाएगा।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, T20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

    Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में…