इस फास्ट बॉलर ने नहीं खलने दी जसप्रीत बुमराह की कमी,अजय जडेजा ने बताया

भारत की तरफ से खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि हाल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी। भुवनेश्वर कुमार ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए वर्ल्ड की नंबर एक टीम के खिलाफ भारत की पेस अटैक का नेतृत्व किया। aउन्होंने बुमराह की गैरमौजूदगी में उनकी भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाया। उन्होंने पारी की शुरुआत के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी प्रभावशाली गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह ने निजी वजहों से छुट्टी ली थी।

क्रिकबज के एक शो में अजय जडेजा ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए जसप्रीत बुमराह की भूमिका निभाई। भुवनेश्वर कुमार ने आगे बढ़कर एक लीडर की जिम्मेदारी निभाई। नई गेंद से गेंदबाजी करने के अलावा जसप्रीत बुमराह टीम में जो रोल निभाते हैं भुवनेश्वर ने उसे भी पूरा किया है। जब विकेट नहीं मिलते थे तो आप उन्हें गेंदबाजी पर लगाते थे। वहीं डेथ ओवर्स में भी टीम में दवाब आने पर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभाई।

जडेजा ने आगे कहा कि ये भूमिकाएं दो-धारी तलवार हैं। क्योंकि जब सैम करन जैसे बल्लेबाज जब किसी और गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बना रहे थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ वो डिफेंड कर रहे थे। ये चीजें भले ही आंकड़ों में ना दिखें लेकिन उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने आगे कहा कि भुवनेश्नर जैसे गेंदबाज अपने दिमाग का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करते हैं और इसी वजह से उन्हें अपने शरीर की देखभाल करने की आवश्यकता है ताकि वह अपने स्किल के साथ टीम की मदद करना जारी रख सकें। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज हमेशा आक्रामकता से भरे होते हैं, लेकिन भुवनेश्वर कुमार के पास दिमाग भी है।वो गेंदबाजी करते समय ना केवल आक्रामकता बल्कि अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करते हैं। ये ही अनुभव उन्हें बेस्ट बनाता है।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…