IPL में डोपिंग: नाडा के रडार पर होंगे इस बार क्रिकेटर्स, महज 30 से 35 सैंपल ही लिए जाएंगे

यूएई में बीते वर्ष आईपीएल के पाक-साफ दामन को देखते हुए नाडा ने इस बार पहले से भी कम डोप सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है। बीते वर्ष यूएई में नाडा की टीम ने तीनों आयोजन स्थलों पर जाकर सैंपलिंग की थी, लेकिन इस बार छह में से तीन सेंटरों पर ही सैंपलिंग की जाएगी। नाडा सैंपलिंग फाइनल और नॉक आउट के दौरान भी करेगा। यूएआई में नाडा ने 50 से अधिक डोप सैंपल लिए थे, लेकिन इस बार महज 30 से 35 सैंपल ही लिए जाएंगे। हालांकि इनमें भी नाडा के रडार पर आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर रहेंगे। इन सैंपलों में भी अधिक संख्या आउट ऑफ कंपटीशन सैंपलों की रहेगी, जबकि मैच के दौरान कुछ ही सैंपल लिए जाएंगे। मैच के दौरान लॉटरी के आधार पर क्रिकेटर का सैंपल के लिए नाम निकाला जाएगा।

छह में से तीन सेंटरों पर लिए जाएंगे डोप सैंपल
पहले हुए आईपीएल के दौरान देखा गया है कि 120 से 150 क्रिकेटरों के सैंपल लिए जाते थे, लेकिन पिछली बार इनकी संख्या काफी कम हो गई। इस बार इनकी संख्या और भी कम कर दी गई है। सूत्र बताते हैं कि नाडा ने क्रिकेटरों का नाम डोप में नहीं आने के चलते यह कदम उठाया है। यूएई में हुए आईपीएल में एक भी क्रिकेटर डोप में नहीं फंसा था।

सूत्र यह भी बताते हैं कि सैंपलिंग शुरुआती चरण में तेजी से नहीं की जाएगी, लेकिन इसके थोड़ा आगे बढ़ते ही इसमें तेजी लाई जाएगी। सैंपलों को टेसंर्टग के लिए बेल्जियम की गेंट लैब भेजा जा सकता है। क्रिकेटरों की सैंपलिंग के लिए नाडा की टीम को भी बायो सिक्योर बबल का हिस्सा बनना होगा। तभी वे क्रिकेटरों का सैंपल ले पाएंगे। आउट ऑफ सैंपलिंग के लिए नाडा ने आसान तरीका चुना है जो क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर रहे होंगे उन्हीं पर ध्यान दिया जाएगा।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…