भारत से लौटने पर शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान की बढ़ी मुश्किलें, बांग्लादेश में नहीं मिलेगी राहत

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी करने का मौका नहीं मिलेगा। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आईपीएल 2021 में हिस्सा ले रहे थे। आईपीएल 14 को कोरोना महामारी की वजह से फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।उन्हें भारत से बांग्लादेश पहुंचने के बाद 14 दिन तक क्वारंटाइन से गुजरना होगा।

बांग्लादेश के स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक अधिकारियों ने मंगलवार को क्रिकबज को बताया कि दोनों को बांग्लादेश सरकार द्वारा जारी किए गए नियम के मुताबिक 14 दिन के संस्थागत क्वारंटाइन से गुजरना होगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) बांग्लादेश के स्वास्थ सेवा से जुड़े अधिकारियों से बातचीत कर रहा था, ताकि दोनों के क्वारंटाइन पीरियड कोस कम किया है। क्योंकि उनके श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शामिल होने की उम्मीद थी।

डीजीएच के प्रोफेसर अबुल बशर ने क्रिकबज को बताया कि बीसीबी से शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान को छूट देने के लिए एक आवेदन मिला था। उन्हें सूचित कर दिया गया है कि भारत से वापस आने पर उन्हें 14 दिन का संस्थागत क्वारंटाइन पूरा करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये नियम सभी के लिए लागू है। उन्होंने कहा कि वो ये क्वारंटाइन होटल सोनारगाँव या होटल रेडिसन में पूरा कर सकते हैं।

शाकिब अल हसन केकेआर से तथा मुस्तफिजुर रहमान राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल में खेल रहे थे। आईपीएल स्थगित होने के बाद दोनों को 48 घंटों में विशेष व्यवस्था से ढाका पहुँचाया जाएगा। बांग्लादेश ने भारत की सभी फ्लाइट इस समय बैन की हैं। श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहता है। इसलिए वो उनकी वापस लाने के लिए बेताब है।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…