IPL की नीलामी में मिली मोटी रकम, इस खिलाड़ी ने दोस्तों को दे डाली 15 हजार की पिज्जा पार्टी

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा आक्शन में कुल 10 टीमों ने दो दिन में अरबों रुपये की बोली लगाई। बैंगलोर में हुई इस नीलामी में 600 से ज्यादा खिलाड़ियों को नाम को शामिल किया गया था। इसमें से कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदने में ही आइपीएल फ्रेंचाइजी टीम के मालिकों ने रूचि दिखाई। इस नीलामी में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को अपनी टीम में शामिल करने पर जमकर बोली लगी।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आइपीएल की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में बिकने के बाद बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) के अंदर ही अपने साथी खिलाडि़यों को पिज्जा पार्टी दी। उन्हें 15 पिज्जा के लिए 15,000 रुपये चुकाने पड़े।

पूरन ने आइपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाए थे और भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में भी वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने बायें हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम देकर खरीदा।

एक स्थानीय मैनेजर ने कहा, ‘बाहर से भोजन मंगवाने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने होटल में ही 15 पिज्जा का आर्डर दिया था। पिज्जा को कमरों में पहुंचाने से पहले सेनेटाइज किया गया। खिलाड़ी ने इसका भुगतान किया।’

इस वक्त पूरन भारत के दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा है। अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद टीम अब कोलकाता में इतने ही टी20 मुकाबलों की सीरीज में खेलेगी। पहला मुकाबला बुधवार 16 फरवरी को खेला जाना है।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टिकटों की बिक्री शुरू, कीमत 3 हजार रुपये से शुरू

    IND vs PAK Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल…