कंगना रनोट को जावेद अख्तर मानहानि मामले में कोर्ट से लताड़, कहा, ‘सेलिब्रिटी होंगी लेकिन आरोपी भी है’

नई दिल्ली : कंगना रनोट को मुंबई सेशन कोर्ट से लताड़ पड़ी हैl दरअसल जावेद अख्तर मानहानि मामले में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पहले ही उनकी याचिका खारिज कर चुका हैl उन्होंने कोर्ट से गैरहाजिर रहने की अनुमति मांगी थीl अब कोर्ट ने यह कहा है कि कंगना रनोट भले अभिनेत्री होंगी और अपने काम में व्यस्त होगी लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह इस मामले में आरोपी भी हैl

जज आरआर खान ने नोट किया कि कंगना रनोट व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में उपस्थित नहीं है

गौरतलब है कि कंगना रनोट इस मामले में मात्र 2 बार कोर्ट में उपस्थित हुई हैl अब ई टाइम्स में छपी खबर के अनुसार जज आरआर खान ने नोट किया कि कंगना रनोट व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हैl इसपर कोर्ट ने कहा कि वह कोर्ट की कार्यवाही अपने अंदाज से चलाना चाह रही हैl कोर्ट ने उनके हमेशा से के लिए कोर्ट से उपस्थित रहने की याचिका भी खारिज कर दी है। मजिस्ट्रेट ने इस बात पर भी गौर किया कि कंगना रनोट को अभी जमानती बांड की शर्तें और नियमों का भी पालन करना हैl

2020 में जावेद अख्तर ने कंगना रनोट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया हैl कंगना रनोट ने एक टीवी इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर सुशांत सिंह राजपूत केस में संलिप्त होने का आरोप लगाया थाl उन्होंने आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर ‘सुसाइड गैंग’ से जुड़े हुए हैं, जो बॉलीवुड के बाहर के लोगों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर देते हैंl

कंगना रनोट के खिलाफ जावेद अख्तर ने मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है

कंगना रनोट के खिलाफ एक्शन लेते हुए जावेद अख्तर ने मानहानि का मुकदमा दर्ज किया हैl मामले में अब कंगना के खिलाफ चार्जेस फाइल होने हैंl कंगना रनोट की ओर से अभी तक मामले पर कोई बयान नहीं आया है।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…