आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में उछाल, जानिए नया रेट

नई दिल्ली। बुधवार सुबह सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, 30 मार्च को सुबह के कारोबार में सोना (Gold Price Today) 75 रुपये बढ़कर 51422 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 130 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 67063 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

दिल्ली में मंगलवार को सोना 437 रुपये की गिरावट तेजी के साथ 51,151 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 51,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार के 68,237 रुपये प्रति किलोग्राम से 722 रुपये टूटकर 67,515 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। लगातार चौथे सत्र में रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे बढ़कर 75.80 पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 75.69 पर

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की मजबूती के साथ 75.69 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के अनुकूल रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपया मजबूत हो रहा है। हालांकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से रुपये की बढ़त सीमित रही। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.65 के भाव पर मजबूत खुला लेकिन यह अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाया और 75.69 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया जो महज चार पैसे की बढ़त दर्शाता है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…