Flipkart ने ANS कॉमर्स का किया अधिग्रहण, कंपनी को बिक्री में करेगी मदद

नई दिल्‍ली। Flipkart ने मंगलवार को ANS कॉमर्स का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह डील तेजी से बढ़ रहे डिजिटल रिटेल मार्केट को बूस्‍ट करने के उद्देश्‍य से की है। ANS कॉमर्स ब्रांड को ऑनलाइन बिक्री में मदद करती है। Flipkart ने कहा कि इस अधिग्रहण के जरिए वह भारतीय ई-कॉमर्स सेक्‍टर को और मजबूती दे रही है। फ्लिपकार्ट के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष रवि अय्यर ने कहा कि कंपनी में हम इंटरनेट कंज्‍यूमर इकोसिस्‍टम की ग्रोथ के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें भारतीय डिजिटल अर्थव्यवस्था को चलाने में मदद करने वाले तकनीकी इनोवेशन को विकसित और प्रोत्साहित करना शामिल है।

क्‍या करती है ANS कॉमर्स

ANS कॉमर्स की शुरुआत 2017 में हुई थी। कंपनी अलग-अलग ब्रांड को ब्रांडस्‍टोर टेक समेत तकनीकी मदद दे रही है। अय्यर ने बताया कि ANS कॉमर्स के साथ हमारा एसोसिएशन बीते साल शुरू हुआ। उस समय वह फिल्‍पकार्ट के टेक स्‍टार्टअप एक्‍सीलेटर प्रोग्राम से जुड़ी थी। अब हम उसका Flipkart टीम का हिस्‍सा बनने पर स्‍वागत करते हैं। अधिग्रहण के बाद ANS Commerce फ्लिपकार्ट के नेतृत्‍व में स्‍वतंत्र बिजनेस हाउस की तरह काम करती रहेगी।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…