दिल्ली कैपिटल्स के किन दो बल्लेबाजों के दम पर भारत टेस्ट क्रिकेट में करेगा राज, सहवाग ने बताए नाम

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ियों कप्तान रिषभ पंत और ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट पर राज करेगी और इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जरूर जीतेगी, लेकिन इसके लिए इन दोनों बल्लेबाजों को चलना होगा। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप के पहले सीजन में फाइनल में पहुंचा था, लेकिन उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी।

सहवाग ने एक टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा कि पृथ्वी शा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में एक्साइटमेंट ला सकते हैं। विपक्ष को भी सोचना होगा कि क्या 400 रन का लक्ष्य पृथ्वी शा और रिषभ पंत के रहते सही होगा। शा और पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत को टेस्ट क्रिकेट पर राज करने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं। आपको बता दें कि 22 साल के पृथ्वी शा ने 4 अक्टूबर 2018 को राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहली पारी में 134 रन बनाए थे। वहीं इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी और प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब जीता था। इसके बाद शा का टेस्ट में करियर ग्राफ नीचे चला गया और उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं।

वहीं रिषभ पंत की बात करें तो उन्होंने अगस्त 2018 में नाटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और सीनियर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह खुद को टेस्ट टीम में स्थापित किया। पंत ने भारत के लिए अब तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1920 रन बनाए हैं। रिषभ पंत ने इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में भी टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाए हैं। पंत ने कई बार अपने दम पर भारत को टेस्ट क्रिकेट में जीत भी दिलाई है।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    RCB के कप्तान के सवाल पर टीम का बड़ा बयान, क्या विराट कोहली वापस करेंगे कमान?

    Virat Kohli: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में देखने को मिलेंगे. इस T-20…