आज बढ़े या घटे पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए यहाँ

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज, बुधवार प्रातः सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 22 जून 2022 को भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित सभी शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम आज भी स्थिर रखे हैं। भारतीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये प्रति लीटर और नोएडा में 96.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये लीटर एवं डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…