जुलाई से शुूरू होगा टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा, खेले जाएंगे 3 ODI, 5 T20

इंग्लैंड को उसके ही घर में धूल चटाने के बाद अब रोहित शर्मा की सेना ने वेस्टइंडीज का रुख किया है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान 3 वनडे और 5 टी-20 खेले जाएंगे। दोनों देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया का यह दौरा 7 अगस्त को समाप्त होगा। सभी वनडे मैच क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में खेले जाएंगे। जबकि टी-20 सीरीज तीन अलग-अलग स्थानों पर खेली जानी है। पहला T20 ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा और तीसरा T20 मैच वार्नर पार्क, बस्सेटेरे, सेंट किट्स में खेला जाना है। चौथा और अंतिम टी20 यूएस में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, डी हुड्डा, एस अय्यर, डी कार्तिक, आर पंत, एच पांड्या, आर जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, आर बिश्नोई, कुलदीप यादव*, बी कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    श्रीलंकाई क्रिकेट स्टार दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 150वां मैच होगा आखिरी

    चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब बस कुछ दिन रह गए हैं. उससे पहले श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया…