क्या BCCI ने विराट कोहली के साथ की बदसलूकी ?

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों बेहद खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। उन्होंने गत वर्ष टी20 विश्वकप के बाद टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोहली से ODI की कप्तानी भी छीन ली और रोहित शर्मा को दोनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी थी।

यहीं से फैन्स के बीच यह चर्चाएं चलने लगीं थीं कि BCCI, विराट कोहली के साथ अच्छा सलूक नहीं कर रहा है। इस कयास को बल तब मिला, जब इसी साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में शिकस्त के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। इस बार भी रोहित को ही कप्तानी सौंपी गई। अब इन सभी मुद्दों पर BCCI को कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सफाई देते हुए कुछ बड़े खुलासे किए हैं। धूमल ने कहा कि यह जो चर्चाएं चल रही हैं, वे गलत हैं। कोहली ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय खुद ही किया था। हमने उनके फैसले का सम्मान किया। सिलेक्शन के भी सभी मामले चयनकर्ता ही देखते हैं। उन्हें स्वतंत्र रूप से फैसला लेने की आज़ादी है।

अरुण धूमल ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, विराट कोहली कोई आम खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो योगदान दिया है। वह शानदार है। हम चाहते हैं कि विराट जल्द से जल्द फॉर्म में लौटें। जहां तक टीम में चयन का सवाल है, तो हमने यह फैसले चयनकर्ताओं पर ही छोड़ दिया है। उनको ही फैसला करना है कि किसे बाहर करें किसे नहीं।’

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…