भांजियों संग चखा देसी व्यंजनों का स्वाद, सीएम शिवराज का अनोखा अंदाज

सतना. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में भांजियों ने अपने हाथों से खाना खिलाया. इस दौरान मामा भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी अपने हाथों से भांजियों को खाना खिलाया. इस दौरान बच्‍चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी.इसके साथ मामा और भांजियों का यह खुशनुमा पल यादगार बन गया. बता दें कि सीएम शिवराज राज्‍य में मामा के रूप में भी पहचान रखते हैं.

दरअसल सतना में बुधवार को प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान का बच्चियों से स्नेह का अद्भुत दृश्य सामने आया. सीएम सतना में नगर निगम द्वारा आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने शहर के बीटीआई ग्राउंड पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में सीएम ने सतना की विकास की गाथा बयां करते हुए कहा कि इंदौर की तर्ज पर सतना का विकास होगा. गौरव दिवस के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने पहले कोविड-19 के दौरान माता-पिता को खो चुके बच्चों और लाडली बेटियों से मुलाकात की, इसके बाद सीएम ने जिले के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया.

बेटियों के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन
कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए समरसता भोज का आयोजन किया गया था. सीएम ने लाडली बेटियों के साथ जमीन पर बैठकर रिकमच, कढ़ी, ज्वार की कचौरी एवं अन्य देशी व्यंजन का स्वाद चखा. इस दौरान भांजियों के हाथों से सीएम शिवराज ने खाना खाया, तो वह भी अपने हाथ से खाना खिलाते नजर आए. बता दें कि प्रदेश भर में सीएम शिवराज बेटियों को भांजियों के नाम से पुकारते हैं.

  • Related Posts

    माशिमं की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन कार्य हुए प्रारंभ

    भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बार मूल्यांकनकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया…

    संस्कृत विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला& दस्तावेजों से हटेगा ‘इंडिया’ शब्द , अब हर जगह लिखा होगा ‘भारत’

    उज्जैन मध्य प्रदेश के उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के ऑफिशियल…