Women’s Team India : अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कैटरीना कैफ के इस गाने पर नाचीं टीम इंडिया

अंडर 19 महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले एडिशन की चैंपियन वीमेंस टीम इंडिया बनी है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया है. इस तरीके से वीमेंस टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. इस खिताबी जीत के बाद वीमेंस अंडर 19 टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम की सभी प्लेयर्स बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ के इस पॉपुलर सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

कैटरीना कैफ के इस गाने पर नाचीं अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन

अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. क्योंकि इस टूर्नामेंट से पहले अंडर 19 वीमेंस टीम इंडिया को फेवरेट नहीं माना जा रहा था. लेकिन फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को धूल चटाकर, ये साबित कर दिया की हमारी छोरियां, छोरों से कम थोड़े न हैं. इस बीच वीमेंस टीम इंडिया के अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंडर 19 वीमेंस टीम इंडिया की खिलाड़ी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘काला चश्मा’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. कैटरीना की तरह शानदार डांस मूव्स कर इन प्लेयर्स ने सबका दिल जीत लिया है. आलम ये है कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

पॉपुलर है कैटरीना का ‘काला चश्मा’ सॉन्ग

बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन ‘बार बार देखो’ के सभी गानों ने फैंस का दिल जीता. खासकर ‘काला चश्मा’ (Kala Chashma) सॉन्ग. इंटरनेशनल लेवल पर भी कैटरीना के ‘काला चश्मा’ सॉन्ग को काफी पसंद किया गया है, जिसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

  • Related Posts

    RCB के कप्तान के सवाल पर टीम का बड़ा बयान, क्या विराट कोहली वापस करेंगे कमान?

    Virat Kohli: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में देखने को मिलेंगे. इस T-20…

    भारत&इंग्लैंड पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में, पिच की कैसी होगी चुनौती?

    IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार…