Sidharth Kiara Wedding : बरात के साथ सिद्धार्थ लेने पहुंचे कियारा को , कुछ ही देर में शुरू होंगे फेरे

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Live: तीन साल तक डेटिंग….रोमांस….घूमना और प्यार भरे पल बिताने के बाद बी-टाउन का सबसे चहेता और स्टार कपल या कहें ‘शेरशाह’ कपल आज आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। पिछले दो दिनों से राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में चल रही सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्मों के बाद आज यानी 7 फरवरी को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे। स्टार कपल की शादी का हिस्सा बनने के लिए दोनों के परिवारों के सहित इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां भी पहुंच चुकी हैं। इनमें करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर, ईशा अंबानी तक का नाम शामिल है। चलिए आपको शादी से जुड़ी हर अपडेट से रूबरू कराते हैं…

फेरों से पहले मंडप की तस्वीरें वायरल
सिद्धार्थ और कियारा कुछ ही देर में सात फेरे लेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर मंडप की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें सिद्धार्थ और कियारा की शादी का वेन्यू बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि सिड-कियारा की शादी की थीम पिंक है।

कुछ देर में होंगे सिड-कियारा के फेरे
कियारा के साथ शादी रचाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा बरात लेकर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में सात फेरे लिए जाएंगे। फेरे और वरमाला की रस्म के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी पार्टी रात आठ बजे से होगी।

गुलाबी पगड़ी पहने तैयार हुए बाराती
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। सूर्यगढ़ पैलेस से राजस्थानी लोक गीतों की आवाजें आ रही हैं। इसके साथ ही भी बाराती गुलाबी पगड़ी पहनक दुल्हनिया को लाने के लिए तैयार हो गए हैं।

सिड की बारात
जल्द घोड़ी चढ़करअपनी दुल्हनिया लेने निकलेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा। सिड की बारात की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही वह बारात लेकर कियारा को लेने जाएंगे।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…