नरोत्तम मिश्रा: कांग्रेस ने फिर साबित किया उनके लिए आदिवासी वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने हैं। कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लिए आदिवासी वोट बैंक से ज्यादा कुछ भी नहीं है। इसके पहले प्रदेश में आदिवासी वोटरों को साधने सियासत तेज हो गई। लक्ष्मण सिंह ने आदिवासी नेता हीरालाल अलावा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में ले जाने की पैरवी की हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लक्ष्मण सिंह ट्वीट पर कहा कि चलो किसी का जमीर तो जागा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हद करती हैं। एक ही परिवार के तीन तीन लोग। उधर आदिवासी नेता हीरालाल अलावा के साथ छलावा कर दिया। कांग्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आदिवासी उनके लिए वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं हैं। यह स्पष्ट है हो गया जमुना देवी जी के बाद, कांतिलाल भूरिया जी के बाद, बलवीर जी के बाद में साबित हो गया कि कांग्रेस आदिवासियों को सिर्फ वोट के लिए उपयोग करती हैं।

दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि रायपुर में हो रहे अधिवेशन में मेरे स्थान पर हीरा अलावा को आमंत्रित किया जाए। वो एक बड़े आदिवासी नेता हैं, उनके सहयोग से पहले भी सरकार बनी थी और अभी भी बनेगी। बता दें कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 24 फरवरी से रायपुर में शुरू हो रहा है।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ शाम को देखेंगे छावा फिल्म

    भोपाल छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा का क्रेज पूरे देश में दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा…

    अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन सरकार की अनुमति के बिना नौकरी से नहीं हटा सकते: MP High Court

     इंदौर  अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन शासन की अनुमति बगैर नौकरी से नहीं हटा सकते। इस टिप्पणी के साथ हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने माहेश्वरी…