Employees Bonus: CEO को दिए 20 लाख डॉलर ज्यादा सैलरी , दिग्गज कंपनी ने कर्मचारियों के बोनस काटे

ग्लोबल से लेकर भारत तक कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के साथ ही कर्मचारियों के बोनस और वेतन में कटौती की जा रही हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में इस साल कर्मचारियों को निकालने का सिलसिला तेज हुआ है.

अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ा चुका है. इस कंपनी ने कर्मचारियों के बोनस में 10 फीसदी की कटौती की है. कंपनी ने बोनस में कटौती के पीछे हवाला देते हुए कहा कि कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट हुई है. वहीं दूसरी ओर कंपनी के सीईओ की सैलरी में बढ़ोतरी हुई है.

कंपनी के सीईओ को मिली इतनी सैलरी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, UBS ग्रुप के सीईओ राल्फ हैमर्स ने नौकरी में अपने दूसरे साल के लिए 12.2 मिलियन स्विस फ्रैंक या 13 मिलियन डॉलर लिए हैं. वहीं एक साल पहले ये रकम 11 मिलियन फ्रैंक था. कंपनी की ओर से जारी की गई सालाना रिपोर्ट में कर्मचरियों के लिए कुल बोनस 3.3 अरब डॉलर रखा गया है, जबकि पहले करीब 3.7 अरब डॉलर था.

कंपनी ने कटौती को लेकर दी थी चेतावनी
हैमर्स ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर डीलमेकिंग वापस नहीं आई तो बोनस में कटौती की जा सकती है. उन्होंने जनवरी में कहा था कि यूबीएस में प्रदर्शन के आधार पर तुलना की जाती है. इसके साथ ही कुछ अन्य कंपनियों ने भी कर्मचारियों को निकालने के साथ ही छंटनी भी की है.

डील खत्म होने से कंपनी को हुआ था नुकसान
UBS ग्रुप ने अपने व्यवसाय को बड़ा करने का हवाला देते हुए कहा था कि वह अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. हालांकि कंपनी के एक डील के खत्म होने के बाद काफी नुकसान उठाना पड़ा था. बता दें कि कंपनी के नए अध्यक्ष कोलेहर ने 4.5 मिलियन फ्रैंक लिये हैं.

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…