मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज बोले- बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी “लाड़ली बहना योजना”

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आधी आबादी को साधने के लिए शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना लांच की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर योजना में पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र सौंपे। साथ ही उनसे योजना को लेकर चर्चा भी की। इसके तहत बहनों के खाते में 10 जून को एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि मेरी बहनें आत्मविश्वास से भरी रहें और आत्मसम्मान से जिए। इसलिए मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है। यह योजना न सिर्फ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी बल्कि बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहन भी बनेगी। सीएम ने कहा कि इस योजना के माध्यम से पात्र बहनों के खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपये और वर्ष में 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी मिलकर बहनों तक स्वीकृति पत्र पहुंचाएंगे ताकि मेरी इन बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, परेशान न होना पड़े। बता दें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के आवेदन पात्र हुए। इसमें से दो लाख आवेदनों पर आपत्ति प्राप्त हुई थी। सरकार पात्र महिलाओं को 1 जून से 9 जून तक स्वीकृति पत्र का वितरण करेगी। इसके बाद 10 जून को सभी के खाते में एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे।

  • Related Posts

    गोवा नहीं मध्यप्रदेश का ये आइलैंड बना पर्यटकों की पहली पसंद, उठा सकते हैं शिकारा का लुत्फ

    Hanuwantiya Island : मध्य प्रदेश में गोवा से भी सुंदर और एडवेंचर से भरपूर डेस्टिनेशन मौजूद है जिसका नाम हनुवंतिया टापू है। हनुवंतिया टापू के नाम से मशहूर ये डेस्टिनेशन…

    MP News: सीएम ने सांसदों के साथ किया रात्रिभोज, मंत्रिमंडल के नामों पर आज लग सकती मुहर

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को प्रदेश के सांसदों के साथ रात्रिभोज किया. इसमें कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश के विकास के मुद्दों को…