
मंडी अटेली। अटेली पुलिस ने शनिवार शाम को होटल और ढाबों पर छापामारी कर अवैध रूप से शराब का सेवन करवाने पर तीन संचालकों पर कार्रवाई की। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवकों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ होटल और ढाबा संचालक अवैध रूप से अपने प्रतिष्ठानों पर शराब आदि का सेवन करवा रहे हैं। जबकि एक पखवाड़े पहले थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने होटल और ढाबा संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें अपने प्रतिष्ठानों पर नशीले पदार्थों का सेवन न करवाने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके होटलों और ढाबों पर शरारती तत्वों का जमावड़ा होने और अवैध रूप शराब आदि सेवन करने की शिकायत पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने शनिवार शाम को नारनौल रेवाड़ी मार्ग पर गांव तोबड़ा के समीप शेर ए पंजाब होटल से राकेश, अजयपाल, कर्ण सिंह, प्रवीण, सुनील कुमार व होटल संचालक इंद्रजीत तथा न्यू पंजाबी तड़का होटल से महेश कुमार, भरत व वेदप्रकाश के अलावा ग्रीन पार्क होटल से मनीष कुमार, धर्मेंद्र, कीर्ति स्वरुप, विजय सिंह, धर्मवीर, अमरजीत और संचालक रामबीर के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने उक्त सभी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। उक्त संचालकों से लाइसेंस और दस्तावेज मांगे तो संचालक कोई भी दस्तावेज व लाइसेंस पेश नहीं कर सके।