Breaking News : शिवराज सरकार का ऐलान, वापस होंगे लोकडॉउन दौरान के दर्ज मामले

कोरोना लॉकडाउन के समय नियमों का पालन ना करने पर लगे केस वापस लेने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फैसला लिया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान नियामों का उल्लंघन करने वालों पर जो मामले दर्ज किए गए थे, उन्हें अब वापस लिया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है।

Breaking News : कोरोना लॉकडाउन के समय नियमों का पालन ना करने पर लगे केस वापस लेने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फैसला लिया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान नियामों का उल्लंघन करने वालों पर जो मामले दर्ज किए गए थे, उन्हें अब वापस लिया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की संदेश यात्रा को लेकर कहा कि मुझे विश्वास है कमल संदेश यात्रा यात्रा में कमलनाथ शामिल नहीं होंगे। अभी तक जितनी भी यात्राएं निकाली है एक में भी कमलनाथ जी शामिल नहीं हुए हैं मुझे विश्वास है कि उनके द्वारा भोपाल से दतिया तक निकाली जाने वाली कमल संदेश यात्रा में भी वे शामिल नहीं होंगे। प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रियंका जी को कर्नाटक से लेकर मध्यप्रदेश तक मे पहले किए गए वादों को नहीं निभाने के लिए माफी मांगना चाहिए , फिर मध्यप्रदेश आये स्वागत है उनका। टेरर फंडिंग मामले में उन्होंने कहा कि टेरर फंडिंग जैसे मामले में राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा संपर्क किए जाने पर मध्य प्रदेश की पुलिस पूरा सहयोग करेगी।

मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह सिम्मी, पीएफआई  के बारे में कुछ नहीं बोलते। दिल्ली में हमारी एससी की बच्ची को चाकुओं से गोद दिया, पर वह कुछ नहीं बोले बस उन्हे राष्ट्रीय वादी पार्टी में कमी नजर आती है। कांग्रेस के पास अब शिकायत करने का काम ही बचा है।

  • Related Posts

    रतलाम में 40 क्विंटल लहसुन चोरी, ट्रैक्टर – ट्रॉली लेकर आए थे चोर

    रतलाम  मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आने वाले नामली में लहसुन चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर खेत में रखे 40 क्विंटल लहसुन चोरी करके ले गए…

    विधानसभा में बजट सत्र के 5वें दिन मंडला एनकाउंटर को लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया

    भोपाल  मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को 5वां दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में हुए नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया।…