प्रवासी भारतीयों से कहा- आपसे मिलना स्वीट डिश जैसा; मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा
वॉशिंगटन6
अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन PM मोदी ने रोनाल्ड रीगन सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। – Dainik Bhaskar
अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन PM मोदी ने रोनाल्ड रीगन सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।
अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने रोनाल्ड रीगन सेंटर पहुंचे। यहां लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। इसके बाद पुरस्कार विजेता इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाया। पीएम ने कहा- यहां मुझे हिंदुस्तान के हर कोने के लोग नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मिनी इंडिया उमड़ा है। अमेरिका में एक भारत श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए आपको बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 3 दिनों में मैंने जो बाइडेन के साथ कई मुद्दों पर बात की। मैं अनुभव से कहता हूं कि बाइडेन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं। उन्होंने बताया कि अब अमेरिका में ही H-1B वीजा रिन्यू हो जाएगा। इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। PM ने कहा- जैसे भोजन के बाद स्वीट डिश मिलती है, वैसे ही आपसे बात करना एक मीठी डिश थी जिसे मैं खाकर जा रहा हूं।
PM मोदी के संबोधन के दौरान भारतीय मूल के कई बिजनेसमैन, डॉक्टर्स और अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोग मौजूद रहे।
PM मोदी के संबोधन के दौरान भारतीय मूल के कई बिजनेसमैन, डॉक्टर्स और अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोग मौजूद रहे।
PM मोदी की स्पीच की बड़ी बातें…
भारत लोकतंत्र की जननी है और अमेरिका, आधुनिक लोकतंत्र का चैम्पियन है। आज दुनिया, दो महान लोकतंत्रों की साझेदारी को और सशक्त होते देख रही है। अमेरिका हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है