पीएम मोदी से शिवराज ने की ओलावृष्टि को लेकर चर्चा, किसानों को दिलाया भरोसा कहा “आपके नुकसान की भरपाई करेगी सरकार”

मध्यप्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी है। जिसे लेकर किसानों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा की। साथ ही उन्हें प्रदेश की स्थिति के बारे में बताया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री विदिशा और सागर जाकर वहाँ की स्थिति को देखेंगे। उन्होनें कहा कि, ” लेकिन मैं केवल दो स्थानों पर नहीं जाऊंगा। उन स्थानों (सागर और विदिशा) पर फसलों की स्थिति देखने के बाद मैं पूरे मध्यप्रदेश के किसानों से बात करूंगा।”

किसानों के साथ है भारतीय जनता पार्टी
सीएम शिवराज ने प्रदेश भर के किसानों को आश्वासन दिया की भाजपा सरकार बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी। उन्होनें कहा कि, “मैं किसान भाइयों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि, जिनकी फसलों का नुकसान हुआ या जिनकी फसल खराब हुई है, वह चिंता ना करें। मैं उनके साथ हूं।। भारतीय जनता पार्टी उनके साथ है।”

क्षति के आकलन के बाद मिलेगी राहत राशि
मुख्यमंत्री ने फसलों के क्षतिग्रस्त फसलों के लिए राहत राशि प्रदान करने की घोषणा भी कर दी है। क्षति का आकलन करने सरकार द्वारा नुकसान की भरपाई की जाएगी। किसानों को राहत राशि के साथ-साथ फसल बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा।

सीएम ने कहा “मैं हर किसान की चिंता करूंगा”
सीएम शिवराज ने कहा कि, “आज फिर एक बार मैं प्रदेश के सभी किसान भाइयों को कहना चाहता हूं, मेरा हर खेत तक पहुंचना शायद संभव नहीं है। लेकिन मैं हर जिले की चिंता करूंगा, जहां फसलें खराब हुई हैं। मैं हर गांव की चिंता करूंगा, जहां फसलें खराब हुई है। मैं हर किसान की चिंता करूंगा, जहां फसलें खराब हुई है।” उन्होनें आगे कहा, ” मेरे किसान भाइयों और बहनों अपने आप को अकेला मत समझना इस संकट की घड़ी में, मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं और मैं तुम्हें इस संकट के पार निकाल कर ले जाऊंगा। यह मेरा संकल्प है।”

  • Related Posts

    जिला स्तरीय महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता अभियान अंतर्गत भरोसा का आयोजित किया कार्य

    टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी थाना/चौकी क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को जन्म के पहले से (गर्भ से) बुढ़ापे तक सुनिश्चित…

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले माइक्रोसॉफ्ट के को&फाउंडर बिल गेट्स

    भोपाल/ नई दिल्ली  केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर तथा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates)…