
दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ का जलवा अभी भी सभी के ऊपर चढ़ा है। ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतने के बाद लोगों के सिर पर इसका नशा खूब चढ़ा है। ‘आरआरआर’ के इस गाने ने केवल भारत ही नहीं दुनिया भर के लोगों को नाचने पर मजबूर किया है। अभी दर्शकों के दिलों पर ‘नाटू नाटू’ का खुमार चढ़ा हुआ है। पर्दे पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के बाद हाल ही में एक बार फिर वही कॉर्डिनेशन टेस्ला द्वारा रखे गए लाइट शो में देखने को मिला। इसकी झलक दुनिया को एसएस राजामौली ने दिखाई है।
दुनिया ने हाल ही में एक बेहतरीन चीज देखी। दरअसल, टेस्ला कारों ने एक नया कीर्तिमान रचकर ‘नाटू नाटू’ पर अपनी लाइट्स को सिंक और ब्लिंक किया। यह नजारा अद्भुत था। इस वीडियो को देखकर सभी इसके मुरीद हो रहे हैं और इनमें ‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली का नाम भी शामिल है। निर्देशक ने टेस्ला द्वारा रचे गए इस इतिहास का वीडियो अपने ट्विटर पर साझा करते हुए इस पर अपना रिएक्शन दिया।
वीडियो को साझा करते हुए, ‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली ने लिखा, ‘न्यू जर्सी में नाटू नाटू को दिए गए इस सम्मान से मैं सच में अभिभूत हूं! धन्यवाद उन सभी को, जो टेस्ला के इस लाइट शो में भागीदार थे। यह एक शानदार शो था।’ इस पोस्ट को साझा करते हुए राजामौली ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को भी टैग किया है।