
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल दौरे पर हैं। बता दें कि यहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी। इस दौरान नड्डा ने सन सिटी कैम्पस में शौर्य चक्र सम्मानित शहीद वरुण सिंह सभागृह का लोकार्पण किया।
नड्डा ने राजाभोज की नगरी भोपाल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने पर इसे अपना सौभाग्य बताया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर नड्डा ने कहा कि, यह आने वाले समय का शुभ संदेश दे रहा है।
महिलाओं को सशक्त बनाने का कर रहें काम- नड्डा
संबोधन के दौरान नड्ड ने मुख्यंत्री शिवराज सिंह की लाडली बहन योजना की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, यह योजना बहनों के स्वाभिमान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। पहले लाडली लक्ष्मी और अब लाडली बहना योजना यह साबित करती है कि हम किस प्रकार महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज को ताकत देने के लिए लक्षित हैं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र के साथ हम समाज के सभी वर्ग, गांव, गरीब, पीड़ित, शोषित और दलित को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और सभी योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाने की हम जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं।
देश के जन-जन में बसे पीएम मोदी- शिवराज सिंह
शिवराज सिंह चौहान ने अपने अभिभाषण के दौरान पीएम मोदी की भी जमकर तारिफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी जन-जन के मन में बसे हैं। साथ ही उन्होंने जेपी नड्डा का मध्यप्रदेश की धरती पर स्वागत एवं अभिनंदन किया और इस बात का विश्वास दिलाया कि, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से सरकार बनाएगी।