
मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ में रिश्ते के बड़े भाई ने छोटे भाई पर कैंची से हमला कर दिया. सीने में लगे कैंची के तीन वार ने युवक की जान ले ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
छिंदवाड़ा में मोहखेड़ के खैरवाड़ा में रिश्ते के बड़े भाई ने छोटे भाई पर बाल काटने वाली कैंची से हमला कर दिया. सीने में लगे कैंची के तीन वार ने युवक की जान ले ली. आरोपी और मृतक के परिवार में लंबे समय से रंजिश चल रही थी. सोमवार दोपहर आरोपी और मृतक के बीच इन्हीं बातों पर विवाद हो गया था. विवाद में बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है.
चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि खैरवाड़ा निवासी 30 वर्षीय राजू पिता ओमकार बंदेवार का सोमवार को पारिवारिक रंजिश के चलते रिश्ते के बड़े भाई 50 वर्षीय हीरामन पिता ढोबा बंदेवार से विवाद हो गया था. विवाद के दौरान आरोपी हीरामन ने बाल काटने वाले कैंची से राजू पर वार कर दिया. राजू के सीने पर कैंची से तीन वार किए गए. गंभीर अवस्था में राजू को जिला अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.
लंबे समय से चल रही थी रंजिश…
गौरतलब है कि अब इतने लंबे समय से रंजिश चल रही थी, जिसके चलते विवाद हुआ और विवाद के बाद रिश्ते के भाई ने भाई की जान ले ली. फिलहाल, मामले की विवेचना जारी है.