Stock Market: वित्‍त वर्ष के आखिरी दिन निवेशकों ने कमाए 3.5 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 1031 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17360 पर

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार रैली रही है. सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा तेजी है. जबकि निफ्टी 17350 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी रही है और यह 58992 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 279 अंक बढ़कर 17360 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार में आज की तेजी में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ बढ़ गया है. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्‍स 1 से 2.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. जबकि अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RIL, ICICIBANK, INFY, TATAMOTORS, TCS, HCLTECH, WIPRO, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, BAJFINANCE, ASIANPAINT, TITAN शामिल हैं.

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…