SAFF Championship: खिलाड़ियों से ज्यादा भारतीय कोच को मिले रेड कार्ड, जानें कौन हैं इगोर स्टिमक

SAFF Championship 2023: इगोर स्टिमक जितने बढ़िया कोच हैं, उससे कहीं ज्यादा विवादों में बने रहते हैं। खिलाड़ियों से ज्यादा मैच रैफरी उन्हें रेड कार्ड देते हैं। सैफ चैंपियनशिप 2023 में भी उन्हें दो बार रेड कार्ड मिला है।

Igor Stimac indian football team head coach: सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बना ली है जहां उनका मुक़ाबला चार जुलाई को कुवैत से होगा। भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन में कप्तान सुनील क्षेत्री और हेड कोच इगोर स्टिमक की अहम भूमिका रही है। छेत्री ने बेहतरीन कप्तानी की है और टूर्नामेंट में अबतक पांच गोल दागे हैं। वहीं भारतीय कोच टीम के साथ हमेशा खड़े रहे हैं और हर मैच में शानदार रणनीति तैयार की है।

इगोर स्टिमक जितने बढ़िया कोच हैं, उससे कहीं ज्यादा विवादों में बने रहते हैं। खिलाड़ियों से ज्यादा मैच रैफरी उन्हें रेड कार्ड देते हैं। सैफ चैंपियनशिप 2023 में भी उन्हें दो बार रेड कार्ड मिला है। स्टिमक को पहला रेड कार्ड 21 जून को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच में मिला था। दरअसल इस मैच में पाकिस्तान को थ्रो-इन मिला था। जैसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गेंद उठाई और फेंकने की कोशिश की तभी कोच स्टीमाच ने बॉल पर उंगली मार दी और गेंद गिर गई। इससे पाकिस्तानी खिलाड़ी नाराज़ हो गया और स्टीमाच से भिड़ गया।

तब इस मामले को सैफ अनुशासनात्मक समिति के समक्ष रेफर नहीं किया गया था क्योंकि स्टिमक का अपराध इतना गंभीर नहीं समझा गया था। पाकिस्तान के खिलाफ रेड कार्ड के चलते स्टिमक को 24 जून को नेपाल के खिलाफ हुए में बाहर बैठना पड़ा था।

इसके बाद सेमीफाइनल मैच से पहले स्टिमक को दूसरा रेड कार्ड मिला और उनपर दो मैचों का बैन लगाया गया। स्टिमक ने कुवैत के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैच अधिकारियों से बहस की थी और उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया था, स्टिमक पर सैफ अनुशासनात्मक समिति ने 500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था और उन्हें एक से ज्यादा मैच के लिए प्रतिबंधित करने के लिए उपयुक्त माना गया। जिसके चलते वे लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम के साथ नहीं थे।

55 साल के इगोर स्टिमक क्रोएशिया के रहने वाले हैं और वह कोच बनने से पहले एक जाने-माने फुटबॉलर थे और वह सेंटर बैक पोजीशन पर खेलते थे। स्टिमक साल 1998 के फीफा विश्व कप में क्रोएशियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उस वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने तीसरा स्थान हासिल किया था। स्टिमक कैडिज, हजदुक स्प्लिट, डर्बी काउंटी और वेस्ट हैम यूनाइटेड जैसे क्लबों के लिए भी फुटबॉल खेली।

  • Related Posts

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…

    अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी पर मेंटर युवराज सिंह ने क्या कहा?

    Yuvraj Singh: युवा स्टार अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी T20 में 150 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े…