मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी चर्चित हस्तियां, एकसुर में बोलीं-पीएम मोदी को जिताएंगे

मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी चर्चित हस्तियों ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में जमा हो कर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। ‘सेलिब्रिटीज विद मोदी’ कार्यक्रम के तहत पार्टी मुख्यालय में जमा हुई चर्चित हस्तियों ने पीएम मोदी को वक्त की जरूरत बताते हुए कहा कि बतौर पीएम मोदी को एक और मौका दिये जाने की जरूरत है। इस दौरान उपस्थित विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियों को भारत का सांस्कृतिक राजदूत बताया।

सेलिब्रिटीज विद मोदी कार्यक्रम में मनोरंजन जगत से जुड़ी चर्चित हस्तियों में शामिल बोनी कपूर, जया प्रदा, पूनम ढिल्लों, सपना चौधरी, पहलवान खली, मनोज जोशी, मालिनी अवस्थी, बाबुल सुप्रियो, गजेंद्र चौहान ने शिरकत की। इस दौरान सुषमा स्वराज ने कहा कि मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी ये हस्तियां भारत के सांस्कृतिक राजदूत हैं। इन हस्तियों ने दुनिया भर में भारत की संस्कृति का प्रचार प्रसार किया है। उन्होंने इन हस्तियों की ओर से मिले समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल, महासचिव अरुण सिंह भी उपस्थित थे।

इस दौरान सपना चौधरी ने कहा कि भले ही वह चुनाव नहीं लड़ रहीं, मगर भाजपा के उम्मीदवार चाहेंगे तो किसी भी जगह वह प्रचार के लिए तैयार हैं। पूनम ने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह के कार्यक्रम के जरिए मनोरंजन की दुनिया के लोगों से सीधा संवाद किया है।

  • Related Posts

    रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

    इंदौर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी…

    रील बनाओ लाखो का इनाम पाओ, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

    ग्वालियर मध्यप्रदेश मे अब राज्य सरकार रील बनाने पर युवाओं को पैसा देगा. रील प्रतियोगिता के तहत सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी. दरअसल, राज्य…