
मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है और वह तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं। उन्हें सरकार द्वारा शुरू की गई “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” (MP Teerth Darshan Yojana) से काफी खुशी मिलेगी। राज्य के ऐसे बुजुर्ग जो तीर्थ यात्रा करने का सपना देख रहे थे। परंतु आर्थिक अभाव के चलते वह सपना पूरा नहीं कर पा रहे थे। अब उन्हें सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत नि:शुल्क एक तीर्थ की यात्रा करवाई जाएगी। योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेगी। इसी के साथ तीर्थ यात्रा करने वाले यात्रियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे कि खाने-पीने की सामग्री, रुकने की व्यवस्था आदि भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
आइए जानते हैं मध्य प्रदेश तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा? सरकार द्वारा कौन से बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई है? सरकार द्वारा यात्रा के दौरान किन सुविधाओं को निशुल्क रखेगी ? तथा कौन सी सुविधाओं का यात्री को भुगतान करना होगा? यात्रा संबंधी संपूर्ण विवरण विधिवत जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।