मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीम, खिरनी और कचनार के पौधे रोपे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, खिरनी और कचनार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री अखंड तिवारी ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। उनकी पत्नी श्रीमती मनीषा और 2 वर्षीय पुत्री कुमारी अभिका साथ थीं। मुख्यमंत्री के साथ श्री अनिल यादव ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। उनके साथ सर्वश्री अमित राठौर, चेतन यादव और सौरभ राजपूत ने भी पौधे रोपे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, नीम और कचनार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ भारतीय सेन समाज तथा साईं सरिता स्मृति संस्थान के प्रतिनिधियों ने पौध-रोपण किया। भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सैलू सेन, साई सरिता स्मृति संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती नीता पासपुल सहित संस्था के सदस्यों ने पौधे रोपे। सर्वश्री निर्मल कुमार, रामपाल सिंह वर्मा, कुलदीप वर्मा, राजवीर जाट, मनोज जाट, श्रीमती बृजुला सचान और श्रीमती प्रतिमा जाट भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, खिरनी और कचनार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री अखंड तिवारी ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। उनकी पत्नी श्रीमती मनीषा और 2 वर्षीय पुत्री कुमारी अभिका साथ थीं। मुख्यमंत्री के साथ श्री अनिल यादव ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। उनके साथ सर्वश्री अमित राठौर, चेतन यादव और सौरभ राजपूत ने भी पौधे रोपे।

  • Related Posts

    आज रंगपंचमी के साथ इंदौर की विश्व प्रसिद्ध गेर की शुरुआत होगी, स्पेशल हाथी 150 फीट दूर तक सबको भिगोएगा

    इंदौर  रंगों के त्योहार को पूरे जोर-शोर से मनाने बनाने के लिए इंदौर नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली हैं. इस बार इंदौर की गेर में आकर्षक झांकियां भी…

    अब एमपी में फैल रही ये जानलेवा बीमारी, कई मरीज वेंटिलेटर पर

    इंदौर  छह माह पहले पुणे में सामने आई गुइलैन-बैरे सिंड्रोम बीमारी(Guillain-Barré Syndrome) के लक्षण वाले मरीज इंदौर में भी मिल रहे हैं। एमवायएच की मेडिसिन विभाग ओपीडी की न्यूरोलॉजी यूनिट…