मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए नई योजना की घोषणा की है। 23 मार्च 2023 को भोपाल में हुए ‘एमपी यूथ पंचायत 2023’ कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत जो युवाओं पढ़-लिखने के बाद भी कोई रोजगार नहीं मिल पाता तो मध्‍यप्रदेश सरकार ऐसे युवाओं को हर महीने 8000 हजार रूपये देगी और उन्‍हें विभिन्‍न क्षेत्रों में ट्रेंनिंग देकर रोजगार भी दिलाएगी। मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना रजिस्‍ट्रेशन 1 जून 2023 से शुरु किये जाएंगे। यह योजना में 1 जुलाई 2023 से पैसे देना शुरु किए जाएंगे। ट्रेनिंग के समय प्रतिमाह 8000 हजार रूपये मिलेंगे। बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना का शुभारंभ किया गया है।

मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्‍य
मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य बेरोजगार युवाओं को ट्रेंनिंग देकर रोजगार मुहैया कराना है और उन्‍हें गुजारे के लिए 8 हजार रुपये देना है। ये 8 हजार रुपये उन्‍हें ट्र‍ेंनिंग के दौरान प्रतिमाह दिए जाएंगे। ये योजना उन युवाओं के लिए है, जिन्‍हें शिक्षा प्राप्‍त करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पाता है। मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को ट्रेंनिंग विभिन्‍न क्षेत्रों जैसे- होटल मैनेजमेंट, आईटी, चिकित्‍सा, इलेक्‍ट्रॉनिक, मीडिया, इंजीनियरिंग, कला, कानून, मार्केटिंग, सीए , सीएस, रेलवे सहित कई अन्‍य क्षेत्रों में दी जाएगी ताकि युवाओं को रोजगार प्राप्‍त करने में सहायता मिल सके। ट्रेंनिंग के बाद उन्‍हें वहीं रोजगार भी मिल सकता है।

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लाभ
मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में युवाओं को विभिन्‍न क्षेत्रों में ट्रेंनिंग दिलावाई जाएगी।

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को प्रतिमाह 8000 रुपये दिये जाएंगे।

  • Related Posts

    ईडी ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति की संपत्ति कुर्क की

    भोपाल  मध्यप्रदेश के शिक्षण जगत में  बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। धनशोधन मामलों की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के पूर्व कुलपति और…

    जबलपुर की धरा पर आध्यात्मिक चेतना का आलोक, मानवता और युवा ऊर्जा का दिव्य संगम

    भोपाल सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में 23 मार्च, 2025 को जबलपुर के गुलशन ग्रीन एवं रक्षा फार्म के पीछे,…