Mukesh Ambani ने एक दिन में कमाए 19000 करोड़ रुपये, फिर टॉप-10 में एंट्री की तैयारी?

अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने लगाई छलांग, मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ा, गौतम अडानी लुढ़के 23वें नंबर पर

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने एक बार फिर उड़ान भरी है। मुकेश अंबानी ने मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है। अंबानी जहां आगे बढ़े हैं वहीं गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में लुढ़क गए हैं। गौतम अडानी ने इस साल लगातार अपनी दौलत गंवाई है।

आग खाए मुंह जरे उधार खाए पेट जरे, कैसे Mukesh Ambani और Gautam Adani की सोच जुदा है

हाइलाइट्स

मुकेश अंबानी अरबपतियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर पहुंचे
मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर 13वें स्थान पर आ गए हैं
गौतम अडानी की नेटवर्थ में एक बार फिर सेंध लगी है

नई दिल्ली: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने छलांग लगाई है। वहीं गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में दोबारा सेंध लग गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) मुकेश अंबानी ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ दिया है। मुकेश अंबानी अब 13वें से 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.04 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मुकेश अंबानी के पास अब 85.8 अरब डॉलर की संपत्ति है। वहकीं मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की बात करें तो उनके पास 85.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ है। इधर गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 20 के करीब पहुंचकर फिर लुढ़क गए हैं। गौतम अडानी 21वें स्थान से लुढ़कर सीधे 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह से उनकी नेटवर्थ घटती जा रही है।

लगातार दौलत गंवा रहे अडानी

गौतम अडानी लगातार दौलत गंवा रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में गौतम अडानी कभी टॉप 2 में हुआ करते थे। एक समय ऐसा भी था जब गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनने से बस कुछ कदमों की दूरी पर ही थे। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी की नेटवर्थ लगातार नीचे गिरती गई है। अभी गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो चुके हैं। गौतम अडानी ने इस साल अब तक 63.5 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है। सोमवार को अडानी के शेयरों में भारी गिरावट के बीच उनकी नेटवर्थ 4.78 अरब डॉलर कम हो गई।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…